BTSC JE VACANCY 2025
BTSC Junior Engineer Vacancy 2025
यह Vacancy Junior Engineer के लिए 2747 post पर आई है, और इसकी उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक रखी गई है, यानि कि आप अधिकतम 42 वर्ष तक इस फॉर्म को भर सकते हैं। इस फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 15 October से Link Activate किया जा चुका है और फॉर्म भरने की Last Date 15 November 2025 है।
इस बात को ध्यान में रखना है कि उम्र सीमा की गिनती 1 August 2025 से की जाएगी और आयोग के द्वारा 10वीं या समतुल्य Certificate में अंकित उम्मीदवार की जन्मतिथि मान्य होगी।
General Category के Male Candidate के लिए अधिकतम 37 वर्ष उम्र सीमा रखी गई है, और Female Category के student के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
BC/EBC के Male और Female Candidate के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है वहीं SC/ST के Male और Female Category Candidate के Form भरने की अधिकतम उम्र 42 वर्ष है।
सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या - 962, दिनांक - 22/01/2021 के आलोक में दिव्यांग अभ्यर्थी को उम्र सीमा में अधिकतम 10 वर्षों की छूट मिलेगी।
सभी Category के स्टूडेंट को इस फॉर्म को भरने के लिए परीक्षा शुल्क मात्र 100 रुपए निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए आप Debit Card, UPI, Credit Card, Internet Banking, IMPS या Mobile Wallet का Use कर सकते हैं।
BTSC Je Qualification Eligibility
BTSC JE के इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी Minimum Qualification 10th Pass होनी चाहिए और ITI Certificate होनी चाहिए। और ध्यान देने वाली बात यह है कि Candidate को Diploma in Civil, Electrical or Mechanical Engineering के Trade में मान्यता प्राप्त संस्थान से Pass Out का भी Certificate चाहिए।
BTSC JE Form Apply Online
इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आप BTSC के Official Website पर जा के Registration करने के बाद आप इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
नोट- आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
Official Website - https://btsc.bihar.gov.in/
Reservation ( आरक्षण )
अगर आप आरक्षण का लाभ चाहते हैं तो सिर्फ ऑनलाइन आवेदन के Column में आरक्षण का दावा करने से आपको Exam में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण का लाभ सिर्फ उन Candidate को मिलेगा जो बिहार के स्थाई निवासी हैं अर्थात जो बिहार के मूल निवासी हैं। दूसरे राज्य के अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। ऑनलाइन आवेदन में भरा गया स्थाई पता ही आरक्षण के लिए अस्थाई निवास अनुमानित होगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा:-
जाति प्रमाण पत्र
स्थाई निवास/ मूल निवास ( डोमिसाइल ) प्रमाण पत्र
2.पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को निम्नांकित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होगा:-
क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ( बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ )
स्थाई निवासी / मूल निवासी ( डोमिसाइल ) प्रमाण पत्र
3. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए
आय एवं परिसंपत्ति प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
स्थाई निवासी / मूल निवास ( डोमिसाइल ) प्रमाण पत्र
4. दिव्यांग ( Disabled Candidate ) के लिए
जो भी अभ्यर्थी दिव्यांगता का दावा करेंगे उन अभ्यर्थियों का जांच आयोग स्तर पर भी मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखना है कि उनकी दिव्यांगता 40% या उससे अधिक से ग्रसित होनी चाहिए, तभी वे फॉर्म भरते समय दिव्यांगता कॉलम में yes करना अनिवार्य होगा।
5. स्वतंत्रता सेनानी ( Freedom Fighter ) के लिए
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के पत्रांक - 13185, दिनांक - 03/09/2015 के संबंध में बिहार राज्य के वैसे स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा पेंशन स्वीकृत है, उनके पोता/ पोती, नाती/नतिनी होने का प्रमाण पत्र निश्चित रूप से उपलब्ध होना चाहिए।
BTSC Junior Engineer के पदों पर नियुक्त होने के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर उनका अंतिम चयन किया जाएगा।
BTSC JE Exam Syllabus
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ ( Objective ) Base पर होंगे और इसमें Negative Marking (0.25) रहेगा, यानी कि 1 सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए (0.25) Marks काट लिए जाएंगे। परीक्षा के लिए 2 घंटा समय दिया जाएगा। यह परीक्षा Computer Based Test पर आधारित होगा।
परीक्षा में ITI diploma in Civil से Related 20 Question होंगे, 20 Question Electrical Trade से, 20 Question Mechanical Engineering Trade के होंगे। साथ ही 20 Question सामान्य ज्ञान ( GK ), 20 Question Math ( Matric Base ) के प्रश्न पूछे जाएंगे।
Selection Process
BTSC JE के इस Post पर चयन होने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास करनी होगी जो की 100 Marks की होगी, इसके बाद अभ्यर्थी का Document Verification ( दस्तावेज सत्यापन ) किया जाएगा, जो अभ्यर्थी इस दोनों प्रक्रिया को पूरी करेंगे उसके बाद उनका Medical Test लिया जाएगा और इसमें पास किए गए अभ्यर्थी का ही Merit List जारी किया जाएगा।
BTSC Junior Engineer के पदों पर अभ्यर्थी का अंतिम चयन का आधार परीक्षा में प्राप्तांक होगा, अर्थात 100 अंकों में लाए गए नंबर से मेघा सूची ( Merit List ) तैयार किया जाएगा।


Comments
Post a Comment