मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन
Redmi कम्पनी एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपनी मजबूती को दिखाने के लिए कम कीमत पर अपना नया स्मार्टफोन Redmi 15C लॉन्च करने जा रही है। कम कीमत और बेहतरीन प्रदर्शन वाली यह फोन लॉन्च से पहले ही चर्चा में बना हुआ है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन अच्छी कैमरा क्वालिटी के साथ केवल ₹12499 से शुरू होने का अनुमान है जो इस कीमत पर इस प्रीमियम स्मार्टफोन को बेहद खास बनाता है। अगर आप भी कम कीमत में ऐसी हाई क्वालिटी स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आईए जानते हैं पूरी जानकारी क्या-क्या फीचर्स है इस स्मार्टफोन में।
Xiaomi Redmi 15 C Features
Redmi के इस स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस काफी दमदार होने वाला है यह फोन 50 MP का दमदार कैमरा एवं 6000 mAh का पावरफुल बैट्री और तगड़ा मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन के फीचर्स को देखकर यह फोन बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन लगता है।
Redmi 15C का Screen और डिजाइन
यह फोन अपने कम प्राइस रेंज में शानदार डिस्पले क्वालिटी के साथ आता है इसमें IPS LCD 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है यह डिस्प्ले कलर्स fade नहीं होगा क्योंकि इसमें IPS पैनल द्वारा डिजाइन किया गया 810 nits का स्ट्रांग ब्राइटनेस है जिससे तेज धूप में भी बिल्कुल क्लियर दिखता है। इस मोबाइल में 120 Hz का रिफ्रेश रेट है जो अल्ट्रा स्मूथ Scroll, बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस एवं तेज एनिमेशन और बढ़िया टच रिस्पांस देता है। इसमें वॉटर ड्रॉप notch डिस्प्ले से ज्यादा स्क्रीन एरिया क्लीन एवं Minimal लुक और eye-फ्रेंडली डिजाइन इसे और बेहतर बनाता है। इसके डिजाइन सिंपल एवं प्रीमियम है यह फोन 211 ग्राम का है जो ओवरऑल ठीक वजन है। इसमें Ip64 का splash proof वाटर प्रोटेक्शन के साथ dust proof भी है जो पानी एवं धूल से सुरक्षित रखता है।
Xiaomi Redmi Camera सेटअप
Redmi स्मार्टफोन कैमरा में भी किसी से पीछे नहीं है इसमें पीछे 50MP ड्यूल कैमरा का सपोर्ट है जो फोटोग्राफी के लिए बेहतर है। इसमें low लाइट में भी बेहतर फोटो क्लिक होता है इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल में है जो सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग को बेहतर एवं क्लीन बनता है। Xiaomi के इस सीरीज में यूजर्स को वीडियो रिकॉर्डिंग में 1080p का Quality देखने को मिलेगा जो बिल्कुल क्लीन एवं नेचुरल लगता है।
15C Series Performance और General
Redmi 15C मॉडल में मीडियाटेक Dimensity 6300 का दमदार चिपसेट लगा है जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ तेज 5G कनेक्टिविटी,पावर एफिशिएंट परफॉर्मेंस, डेली यूज स्मूथ फोटो को sharp बनाता है और फोन को अधिक Heat होने से रोकता है। इस फोन में 64 bit का architecture सपोर्ट है जिससे app fast रन करता है और Hang की समस्या नहीं होती है साथ ही मल्टी टास्किंग परफार्मेंस बेहतर होता है। इस मोबाइल की स्टोरेज तीन अलग अलग वेरिएंट 4GB/6GB/8GB RAM और 128 GB स्टोरेज के तीन विकल्प दिये गये हैं जो नॉर्मल eMMC स्टोरेज के मुकाबले में काफी तेज होता है। अगर अधिक स्टोरेज चाहिए तो इसमें 1TB तक स्टोरेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं।
इसका GPU भी Mali-G57 MC2 है जो ग्राफिक क्वालिटी के साथ स्मूथ UI का एक्सपीरियंस देता है। यह फोन एंड्रॉयड वर्जन 15 के सॉफ्टवेयर पर काम करता है जो 2 साल का OS अपडेट, 4 साल का सिक्योरिटी Update देता है जिससे यूजर्स नई-नई फीचर्स के साथ बेहतर इंप्रूवमेंट का आनंद ले सकेंगे।
Charging Support और स्टोरेज
Xiaomi के इस नए मॉडल Redmi 15C में 6000 mAh की massive बैटरी है जो आसानी से पूरा दिन से भी ज्यादा का बैकअप देती है चाहे आप गेमिंग करो वीडियो देखो या हैवी मल्टीटास्किंग करो इन सभी कार्य में बैटरी बेहतर अनुभव देता है। इसमें 33W का Turbo चार्जिंग का विकल्प है जो मात्र 28 मिनट में फोन को 50% से ज्यादा चार्ज कर देता है।
Network Connection और कनेक्टिविटी Details
रेडमी 15C में 5G+4G एवं Volte नेटवर्क के साथ ड्यूल नेनो sim का सपोर्ट मिल रहा है जो नेटवर्क को और बेहतर बनाता है। फोन में wi-fi 2 का सपोर्ट दिया है जो स्टेबल वायरलेस कनेक्शन देता है इससे नेटवर्क में स्पीड एवं स्टेबिलिटी दोनों स्ट्रांग होता है। इस फोन में 5.4 वर्जन का ब्लूटूथ सपोर्ट है जो फास्ट पेयरिंग के साथ लो पावर कंजप्शन प्रोवाइड कराता है। बेहतर navigation, maps और ride को ट्रैक करने के लिए एवं बेहतर रिजल्ट के लिए A-GPS glonass का सपोर्ट दिया गया है जो अच्छी एक्यूरेसी देता है।
Redmi 15 C का मल्टीमीडिया और Sensor
Redmi 15C में बेहतर साउंड अनुभव के लिए 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है जो क्लियर एवं बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट फोन के Slide में दिया गया है जो सेंसर पर स्लाइड करना पड़ता है।
भारत में मूल्य एवं उपलब्धता
रेडमी 15C अगर आपको भी एक अच्छा विकल्प लगता है तो आपको बता दूं कि यह फोन का कीमत भारतीय बाजार में ₹12499 रुपए से आरंभ होने वाला है एवं यह फोन 11 December 2025 को इंडिया में रिलीज किया जायेगा। यह फोन ऑफिसियल वेबसाइट से लेकर सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जल्द ही होगा एवं ऑफलाइन स्टोर पर भी देखने को मिलेगा ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल साइट पर आप visite कर सकते है।
Disclaimer - इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी हमें मीडिया के स्रोत से मिला है। हमारे चैनल के द्वारा इस जानकारी पर किसी प्रकार का दावा नहीं किया गया है अतः आप इसके ऑफिशल साइट पर जाकर इसकी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि हमारे आर्टिकल में किसी भी प्रकार का त्रुटि हो तो कमेंट में अपना सुझाव अवश्य दें।



Comments
Post a Comment