Bihar ssc Stenographer Vacancy 2025
12वीं पास युवाओं के लिए बिहार में बड़ी भर्ती आ चुकी है, अगर आपके पास हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण ( Shorthand ) Typing Certificate है तो इस भर्ती में आवेदन कर के नौकरी पाने का आपके पास एक सुनहरा अवसर है। तो आप इस Article को पूरा पढ़े और जाने की कौन सी भर्ती आई है और इसमें आवेदन करने के लिए क्या उम्र सीमा और क्या योग्यता होनी चाहिए।
BSSC Stenographer Vacancy 2025
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अनेक विभागों में Stenographer के 432 पदों पर भर्ती निकाली है जो कि अभ्यर्थी केवल 12वीं पास रहने पर भी इस फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं और अधिकतम 42 वर्ष तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। Application fee मात्र ₹100 हैं और fee जमा करने की अंतिम तिथि 3 November 2025 तक है।
Department Wise Post Eligibility
a. सामान्य प्रशासन विभाग - हिंदी आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण के साथ Word Processing
b. निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण संसाधन विभाग - हिंदी एवं अंग्रेजी में आशुलेखन, टंकण ज्ञान एवं कंप्यूटर संचालन
c. विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग - हिंदी आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण के साथ Basic Computer Knowledge
d. खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग - हिंदी आशुलेखन एवं कंप्यूटर टंकण
e. अंकेक्षण निदेशालय विभाग - हिंदी एवं अंग्रेजी में आशुलेखन के साथ कंप्यूटर की पूरी जानकारी
एवं समाहरणालय में नियुक्ति के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी में आशुलेखन एवं कंप्यूटर के बारे में सारी जानकारी
Age Limit Category wise
•General Male - 37
•General Female - 40
•EBC Male / Female - 40
•SC / ST Male & Female - 42
•Handicapped - सभी Category के अधिकतम उम्र से 10 वर्ष अधिक
Note :- जो अभ्यर्थी 01/08/2025 तक 18 वर्ष पूरी कर चुके हैं सिर्फ वही उम्मीदवार इस पद के लिए Form Apply कर सकते हैं एवं वैसे Student जो 01/08/2023 तक 12th पास कर लिया है हो वह अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने योग्य हैं।
नोट:- आरक्षण का लाभ सिर्फ और सिर्फ बिहार के अभ्यर्थी को ही मिलेगा और EWS Candidate को मात्र 10% आरक्षण का लाभ मिलेगा और सिर्फ वैसे दिव्यांग उम्मीदवार आरक्षण के हकदार होंगे जिनकी दिव्यांगता 40% या उससे अधिक होगी, दिव्यांग अभ्यर्थी मात्र 4% ही आरक्षण का लाभ ले सकेंगे।
Bssc Stenographer Exam Pattern
Bihar Staff Selection Commission Stenographer के परीक्षा में कुल 150 Question होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक निर्धारित हैं और Negative Marking भी है मतलब यह कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी। 600 Marks के इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित, मानसिक क्षमता जांच के Objective Question होंगे और इसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। Question paper Hindi और English दोनों भाषा में होंगे अगर प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो इस स्थिति में अंग्रेजी के प्रश्न को वैद्य माना जाएगा।
Syllabus
GK - वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सामाजिक अनुप्रयोग से संबंधित योग्यता, दिन - प्रतिदिन की घटनाओं का अवलोकन तथा बिहार, भारत और पड़ोसी देश के संबंध।
Current Affairs - वैज्ञानिक प्रगति, National/International Award, भारतीय भाषाएं, पुस्तक एवं लेखक, लिपि, देश एवं उनकी राजधानी, खेल - खिलाड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाएं।
Mathematics - Number System, पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात - समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ हानि।
Reasoning - सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणितीय तर्कशक्ति, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या, श्रृंखला वर्गीकरण, दर्पण प्रतिबिंब, छिपी हुई आकृति, चित्र मैट्रिक्स, कागज काटना, समूह छबियां, आकार निर्माण क्यूब्स एवं पासा, सादृश्यता, विश्लेषणात्मक तर्क, जल प्रतिबिंब, प्रतिरूप पूर्ण करना, चित्र गठन एवं विश्लेषण।
Science - Physics, Chemistry, Biology, भूगोल एवं Computer के Basic Processing से संबंधित भी कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे।
व्यवहारिक जांच परीक्षा ( Skill Test )
Shorthand Typing परीक्षा में हिंदी एवं अंग्रेजी श्रुतिलेखन के लिए 80 Word/Minute की speed से कुल 320 word को 4 मिनट में लिखना होगा।
• हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण जांच परीक्षा में अभ्यर्थियों को 30 word/minute की Typing speed से 300 word को 10 मिनट में पूरा करना होगा।
• हिंदी टंकण जांच परीक्षा में Mangal Font Keyboard और अंग्रेजी टंकण जांच परीक्षा में UTF-8 English Keyboard पर टेस्ट लिया जाएगा। Candidate को Skill Test में पास करने के लिए Typing speed में 10% से अधिक गलती ना करने की बात को ध्यान रखना होगा अन्यथा आपको इस टेस्ट में असफल घोषित कर दिया जाएगा।
नोट:- श्रुतिलेख के बाद शुद्धि को जांचने के लिए 2 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, एवं श्रुतिलेखित लेखांस के टंकण हेतु कुल 20 Minute का समय मिलेगा।
Important Documents For Apply Online
•Matric Marksheet + Certificate
•Inter Marksheet + Certificate
•Residential Certificate
•Cast Certificate/ EWS/ Non - Creamy layer certificate
• दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र
Online Apply
BSSC Official link - https://bssc.bihar.gov.in
नोट - फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी से निवेदन है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देख लें।
Selection Process
PT Exam पास करने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा जहां उनका Skill Test लिया जाएगा, उसके बाद परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर उनका Merit List जारी किया जाएगा।
फॉर्म भरते समय अगर उम्मीदवार द्वारा की गई गलती को सुधारने का कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा, तो आप आवेदन करते समय अच्छे से अपने फॉर्म की जांच कर लें उसके बाद ही फॉर्म Submit करें।


Comments
Post a Comment