आ गया Oppo A6 5g, मिलेगा 7000mAh बैट्री और 12GB RAM

 आज के समय में यूजर्स ऐसा phone पसंद करते हैं जो दिखने में बेहद आकर्षक लगे और बेहतर Performance के साथ smooth चलने में मदद करे। वैसे तो ओप्पो का मोबाइल अपने बेस्ट कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है लेकिन यूजर्स की इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए Oppo ने एक नया सीरीज A16 डिजाइन लॉन्च करने की योजना बना रही है और यह दिसंबर माह के अंत तक भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकती है, आइए इस मोबाइल की फीचर्स के बारे में जानते हैं। 



Oppo A6 5G का Processor और Storage 


इस फोन में Snapdragon 685 series 4G नेटवर्क के लिए और 5G नेटवर्क के लिए snapdragon 7 Gen 3 5G का fast processor दिया गया है। यह Processor daily यूज जैसे social media, chatting और light gaming को आसानी से संभाल सकने में बेहद सक्षम है वहीं इसकी Media Tek Dimensity 6300 दी गई है जो 2.4 Ghz, Dual Core के साथ देखने को मिलेगा। इसकी रैम पर नजर डालें तो इसमें 8 GB का रैम और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। Android v15 पर आधारित यह 5G स्मार्टफोन अपने बेहतर परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के कारण यह सभी यूजर्स को काफी पसंद आ रही है और बाजार में तहलका मचाने वाली है। 

इसके अलावा इसके software में एक यह भी फीचर्स दी गई है कि यूजर्स इसमें 4 साल तक os update और 5 साल तक security system update कर सकते हैं जिससे कि फोन का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा और काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। 


Oppo A6 Design और Display 


Oppo A6 5g का पीछे की बॉडी को प्लास्टिक और sleek फ्रेम से आधुनिक और आकर्षक बनाया गया है जिसकी thickness 8.0mm है और यह कई रंगों black, olive green, Stellar blue, Colar Pink और white रंगों में उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही इसमें 120Hz वाली 6.57 इंच का Amoled Display 1400 peak brightness के फीचर्स के साथ देखने को मिलेगा जो गेमिंग और Pro Version Consumption के लिए काफी कुल है एवं इसे पानी और धूल से बचाने के लिए ip68, ip66, ip69 का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि यह बारिश जैसी समस्याओं से खुद को सुरक्षित रख सकेगी। 


Oppo A6 Camera 



अगर आप फोटोग्राफी के शौक रखते हैं तो आपको इस स्मार्टफोन का अनुभव जरूर लेना चाहिए। Oppo के इस नए मॉडल में dual back camera सेटअप 50MP का प्राइमरी और 2MP का Secondary कैमरा सेंसर 10x डिजिटल जूमिंग auto flash के साथ मिलेगा और सेल्फी के लिए 16MP वाला कैमरा wide angle की जबरदस्त क्वालिटी वाली है जो फोटो और वीडियो को बहुत शानदार क्वालिटी प्रदान करेगी। इस कैमरे की सबसे खास बात यह है कि इसमें Dual Video Recording का भी फीचर्स दिया गया है।


Oppo A6 Network -& General 


Oppo के इस A6 5G सीरीज में डुअल नैनो sim support का विकल्प है जो 5G, 4G और volte नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करती है और सभी मौसम में बेहतर डेटा नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ Quick Network का आनंद देता है। इस फोन में wifi की सबसे लेटेस्ट वर्जन wi-fi 5 आधुनिक Operating system पर चलती है जो आसानी से बेहतर स्पीड प्रदान करता है और ब्लूटूथ का v5.4 वर्जन एवं A-GPS GLONASS NFC जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहा है जिससे यूजर्स को फास्ट नेटवर्क का अनुभव मिलेगा। 

इसमें लॉक स्क्रीन के लिए Optical फिंगरप्रिंट सेंसर को स्क्रीन के ऊपर ही डिजाइन किया गया है जो इस मोबाइल को काफी कुल लुक में बदलती है अगर यूजर्स चाहें तो इसे अपने उपयोग के अनुसार इसका colour system को बदल सकते हैं। इसमें Light, Proximity, Compass, Gyroscope जैसे कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मौजूद हैं जो इस स्मार्टफोन को आकर्षक बनाता है। 


Oppo A6 Battery और Charging Capacity 


 फीचर्स से भरपूर इस स्मार्टफोन की बैट्री भी उतनी उतनी ही टिकाऊ है, इसमें 7000mAh की बड़ी बैट्री है और इसके साथ 80w का सुपर फ्लैश चार्जर भी मिलेगा, जो सिर्फ 30 मिनट में बैट्री को फूल चार्ज करता है और अच्छी बैकअप भी देता है जिससे आप लगातार फोन चार्ज करने से छुटकारा पा सकते हैं। 



Oppo A6 price in India 

इस मोबाइल के दिसंबर में ही लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत 22900 रुपए आंकी जा रही है, हालांकि लॉन्च होने के बाद कंपनी द्वारा खास ऑफर दिए जाते हैं तो आप इसे कम दामों में  भी अपने घर ला सकते हैं।


Disclaimer - इस मोबाइल की सारी जानकारी हमे दूसरे सोशल मीडिया स्रोत से प्राप्त हुई है हमारे द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जाती। 

Comments

Popular posts from this blog

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

CBSE की परीक्षा पैटर्न में हुई बदलाव, A B और C तीन भाग में होंगे प्रश्न