12 GB RAM वाली Realme GT 8 Pro फोन 20 नवंबर को होगी लॉन्च: जानें इसके फीचर्स
भारतीय मार्केट में 20 नवंबर को एक दमदार फोन Realme GT 8 Pro लॉन्च हो रहा है अगर आप अच्छे फोन की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है इस बेहतरीन Communication वाली स्मार्टफोन के अनुभव लेने का, यहां से जानिये की क्या क्या फीचर्स हैं इसमें
Realme GT 8 Pro में क्या है खास ?
यह मोबाइल सिर्फ कंपनी के ऑफिशियल साइट पर ही नहीं इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी लॉन्च होने वाली है तो यह यूजर्स के लिए काफी सुविधाजनक भी है ताकि लोग इसे घर बैठे भी इस मोबाइल को खरीद सकते हैं। इस नए मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ 4 Year's OS Updates मिलेगा जिससे कि आप समय समय पर 4 वर्षों तक इसके सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं जिससे कि आपको कई सारे नए function देखने को मिलेंगे। वहीं इसके कैमरे में कुछ एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो कि 32 मेगापिक्सल की प्राइमरी कैमरा और ट्रिपल सेटअप रियर कैमरा 50 MP की सेकेंडरी कैमरा 3X Optical Zoom के साथ 200 MP की पेरिस्कोप लेंस फीचर्स देखने मिल सकती है। Realme GT 8 Pro में यूजर्स 8K और 4K video recording support का लुप्त ले सकते हैं।
Realme Gt 8 pro Battery & Charging
Realme के GT 8 Pro सीरीज में यूजर्स को अच्छी बैकअप वाली 7000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगी। इसके साथ ही आपको 120w वाली सुपर फ्लैश चार्जिंग USB टाइप C port देखने को मिलेगा जिससे आप मात्र 15 मिनट में बैट्री को 50% चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा चार्ज करने की और भी कुछ एक्स्ट्रा सुविधा दी गई है जो 50 w की wireless charging 79 मिनट में कर सकते हैं और इसकी बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी होने वाली है।
Realme GT 8 pro Design & Features
Realme Company के द्वारा GT 8 मॉडल को बनाया गया है और यह काफी हल्की है जिसका वजन मात्र 214 ग्राम है, और इसके पीछे की बॉडी को बनाने में Eco leather fiber glass मैटेरियल का यूज किया गया है। 161.80 mm की लंबाई वाली इस मोबाइल की Thickness 8.30 mm है और यह इतनी मजबूत है कि 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी खुद को IP68, IP66, IP69 water resistant security के साथ खुद को सुरक्षित रख सकती है साथ ही यह Phone Dust Proof भी है। वहीं 12 GB और 256 GB की रैम भी आपको देखने को मिलेगी।
Realme GT 8 pro Network Connection
Realme GT 8 Pro में Dual nano Sim support के साथ 5G 4G एवं Volte network connection provide की गई है साथ ही इसमें wifi के सबसे नए version wifi 7 मिल रहा है जो बेहतर connectivity और fast file transfer करने में सक्षम है। Bluetooth में भी सबसे latest version मिल रहा है जो v6.0 दिया गया है। फोन में Advance GPS ( A-GPS) का सपोर्ट मिल रहा है जो सैटलाइट के साथ मोबाइल नेटवर्क का use करके location को फास्ट और एक्युरेट बताता है। इसके अलावा डिवाइस में Glonass नेविगेशन का सपोर्ट दिया है जो russian सेटेलाइट system के साथ और भी ज्यादा precise ट्रैकिंग provide करता है।
Realme GT 8 pro Performance
Realme के GT 8 Pro मॉडल में स्नैपड्रेगन 8 Elite Generation 5 (SM 8850 ) का चिपसेट दिया गया है जो फोन को काफी स्मूथ चलने में मदद करता है। इसके सीपीयू पर नजर डालें तो 4.6 गीगा हर्ट्स और 3.62 गीगा हर्ट्स का बढ़िया प्रोसेसर लगा है।
Realme GT 8 pro Screen Type
यूजर्स इस फोन में 6.79 inches (17.25 cm) की बड़ी डिस्प्ले का आनंद उठा सकते हैं डिस्प्ले की बात यहीं खत्म नहीं होती है इसमें स्क्रीन को smooth touching बनाने के लिए और Punch- Hole Screen का उपयोग हुआ है। इसकी Brightness Capacity 7000 है।
Realme Gt 8 pro Storage & RAM
इस मोबाइल के storage के बारे में मै ऊपर में जिक्र कर चुका हूं यहां आपको यह बता दूं कि दूसरे मोबाइल की तरह इस मोबाइल में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए किसी भी तरह का विकल्प नहीं है। हालांकि Realme Gt 8 pro mobile में इतनी अधिक RAM से gaming और high capacity app downloading के लिए यूजर्स बिना hanging problem के इसका आनंद उठा सकते हैं।
Multimedia:- Realme Gt 8 pro में नए डिजाइन का stereo speaker देखने को मिलेगा। इस फोन को अनलॉक करने के लिए Fingerprint sensor इसके स्क्रीन के ऊपर दिया गया है और आप चाहे तो इसके रंगों को अपने पसंद के अनुसार सेट कर सकते हैं।
Realme GT 8 Pro Price & launch date
Realme के इस नए सीरीज को 21 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 72,999 रूपये तय की गई है, हालांकि लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में कमी देखने को मिल सकती है यूजर्स इसे घर बैठे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं ।
Disclaimer - यह ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है, अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी देख सकते हैं।



Comments
Post a Comment