नए लुक में 23 साल बाद Tata Sierra suv की हुई वापसी, जाने इसकी price
टाटा मोटर्स ने मॉडर्न लुक के साथ एक नए सिग्नेचर स्टाइल में Sierra EV SUV Car को बाजार में वापस ला रही है जो पूरी तरह से Electric पर दौड़ने वाली है। टाटा sierra डिजाइन, comfort और आधुनिक तकनीक के मामले में बहुत आगे निकल गई है। इसका शानदार लुक, customize Cabin और लंबी दूरी के performance के लिए इसे खरीददार के लिए और SUV शौकीन दोनों के लिए बेहद खास होने वाली है। Sierra की नई लुक में वापसी टाटा के महत्व को दर्शाती है और नए डिजाइन ने इसे वर्तमान समय की प्रशंसा का विषय बना हुआ है।
Tata Sierra SUV का New features और Design का पुनर्निर्माण
टाटा sierra SUV में बॉक्सी इसके मस्क्युलर बॉडी और आधुनिक डिजाइन के साथ आया है। इसमें सबसे खास इसके ऊंचे बोनट, स्क्वायर व्हील आर्च और मजबूत बॉडी क्लैड्डिंग मिल रही है। इसमें Split LED हैडलैंप और full-width LED DRL light-बार मिलता है जो पूरे fascia को एक continuous लाईट strip जैसा लुक देता है। ये डिजाइन को ज्यादा futuristic बनाता है और vehicle की रोड प्रेजेंस में भी improve करता है। इसके साथ ही इसमें ग्लास-ब्लैक ग्रील और स्किड-प्लेट जैसा rugged लुक देता है। बैक साईट में connected LED टेल-लैंप्स, फ्लैट टेल-ग्रेड और क्लासिक SUV प्रोफाइल के साथ डिजाइन किया गया है। इसके व्हील्स alloy wheels जिसका आकार ( 18-19 inch) के स्क्वायर व्हील आर्च पर्याप्त ग्राउंड क्लियरेंस जिससे सिर्फ सिटी ही नहीं ऑफ रोड व रास्ते पर भी अच्छा चलेगा।
Tata Sierra Suv में इंटीरियर फीचर्स और Technology
इसके डैशबोर्ड में ट्रिपल स्क्रीन का सेटअप है जो ड्राइवर-डिस्प्ले, इन्फोटेनमेंट screen और पैसेंजर स्क्रीन जो टैक-सेवी लुक एवं आधुनिक इंटरफेस देता है। इसमें digital इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आधुनिक स्टीयरिंग व्हील, स्मार्ट डिजाइन और पैनोरमिक ग्लास एरिया दिया है। इसमें प्रीमियम अप्होल्स्टरी का भी विकल्प है। Sierra में कनेक्ट-Car टेक्नोलॉजी जो ADAS 360° कैमरा और सेफ्टी के लिए कई एयरबैग भी दिया गया है। इसमें 5 सीटर के साथ, एक lounge type 4 सीटर के वर्जन भी हो सकता है जो ज्यादा आरामदायक और लग्जरी केबिन के साथ आता है।
Tata Sierra Suv मैं पावरट्रेन, battery Range और drive Setup
यह मॉडल जब शुरुआती दौर में डिजाइन की गई थी उस समय इसमें पावरट्रेन फीचर्स मेें 1.5 लीटर वाली Gdi पेट्रोल इंजन के साथ इसे तैयार किया गया था है जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी और आरामदायक था लेकिन वर्तमान में इस suv Car में दो Powerful battery का Option है जो 65 kwh और 75 kwh के साथ आता है। इसका ड्राइव सेटअप सिंगल मोटर और रियर-व्हील ड्राइव (RWD) का विकल्प है। इसमें हाई-एंड में dual मोटर और AWD/QWD का ऑप्शन देखने को मिलेगा और इसकी औसत ड्राइविंग रेंज 500-600 km/h होने वाली है। गाड़ी को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्ज का सपोर्ट मिल रहा है जो बैटरी को केवल 45 मिनट में 80% चार्ज कर देता है।
Tata Sierra Suv का जाने Price
भारतीय बाजार में EV वर्जन का base model की शुरुआती कीमत 12 लाख और top model 20.40 लाख से शुरू होने का अनुमान है। यह अपने इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिजाइन और long range के साथ यह SUV कुछ समय में इंडिया EV बाजार का सबसे अट्रैक्टिव गाड़ियों में से एक गिना जाएगा। यह गाड़ी नए साल 2026 के आरंभ में जल्द ही आने वाला है। यह गाड़ी जल्द ही showroom में बेहतरीन लुक और अनेक रंगों में देखने को मिलेगा।
Tata Sierra Suv में जाने क्या है खास
Tata Sierra Suv अपनी पुरानी Classic Model के लिए प्रचलित थी लेकिन अब इसे डिजाइनरों द्वारा Suv का बॉक्सी, मजबूत डिजाइन और नया आधुनिक रूप बना दिया है। इसमें EV+AWD और लंबी रेंज जो रोजमर्रा के उपयोग और लंबी दूरी के लिए हम बनाया गया है। इसके केबिन में टेक फीचर्स और आकर्षक लुक में डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले है और साथ ही 12 इंच की एक और डिसप्ले है जो अन्य लोगों को देखने के लिए दिया जा रहा है।
इसमें ICE+EV दोनों का विकल्प मौजूद है। इसमें सबसे खास चीज यह है कि इसमेंलाउंज-स्टाइल रियर सीटिंग जिसमें गद्देदार वाइड और रिक्लाइनिंग सीटें मिलता है जो लंबे सफर को भी बेहद आसान बनाती है। बड़े ग्लास एरिया और पैनोरमिक-इंस्पायर्ड डिजाइन से natural light पूरे केबिन में फैलती है जिससे खुलापन और एयरिनेस का अनुभव होता है। साथ ही ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट (ड्राइवर, सेंटर और पैसेंजर स्क्रीन) इसे एक मॉडर्न टेक-लाउंज जैसा फील देता है। यह पूरा कॉन्सेप्ट खास तौर पर उन चाहने वालों के लिए बनाया गया है जो सिर्फ ड्राइविंग नहीं बल्कि कंफर्ट, रिलैक्सेशन और मॉडर्न EV लाइफस्टाइल को प्राथमिकता देते हैं। इस कारण Sierra EV सिर्फ एक SUV नहीं बल्कि एक प्रीमियम लाइफस्टाइल-शिफ्ट जैसी महसूस होती है जो अपने सेगमेंट में बिल्कुल नया अनुभव देती है।



Comments
Post a Comment