BSSC Office Attendant Vacancy 2025

 दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और तलाश कर रहे हैं ऐसी नौकरी की जिसमें आप Office में बैठकर काम करना चाहते हैं तो आज इस Article में मैं आपको ऐसी भर्ती के बारे में बताऊंगा जो सिर्फ 10वीं पास पर आई है और बहुत ही सुविधा वाली नौकरी है तो आप इस Article को पूरा पढ़े और यहां से इस भर्ती के बारे में सटीक जानकारी पाएं।

Bihar Office Attended Bharti 2025

बिहार में Office Attended के पद के लिए 4388 पदों पर भर्ती आई है और महिला और पुरुष दोनों के लिए ही यह भर्ती है और इसमें 35% पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, इस फॉर्म को भरने के लिए Application fee मात्र 100 रूपये हैं। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त से आरंभ हुआ था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक है।


Bihar SSC office Attendant Age limit 

कार्यालय परिचारी के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 42 वर्ष निर्धारित की गई है। जिसमें सामान्य वर्ग (UR) के महिला और पुरुष अभ्यर्थी अधिकतम 40 वर्ष तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं और BC/EBC वर्ग के दोनों अभ्यर्थियों के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है, वहीं SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है और सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए 10 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। 

Bihar ssc office attendant Eligibility:- कार्यालय परिचारी का आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता सिर्फ 10वीं पास होनी चाहिए चाहे आप देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th पास की हो।





Bihar ssc office attendant exam pattern 

इस पद पर चयन के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से दो परीक्षा आयोजित कराए जाएंगे, PT Exam में पास होने के बाद अभ्यर्थी को Mains Exam में बैठने की अनुमति मिलेगी। 

प्रारंभिक परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 होगी और 1 प्रश्न के लिए 4 अंक मिलेंगे एवं प्रत्येक 1 प्रश्न का उत्तर गलत होने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी। BSSC office attendant परीक्षा में सामान्य अंक गणित से 30 प्रश्न, सामान्य अध्ययन से 40 प्रश्न और हिन्दी से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को प्रतिघंटा 20 मिनट की दर से अतिरिक्त समय मिलेगा अतः उन्हें 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा। 

Syllabus Subject wise निम्नांकित है:- 

 Math - गणित में 30 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें LCM, HCF, वास्तविक संख्या, परिमेय/अपरिमेय संख्या, पूर्णांक संख्या, वर्गमूल, घनमूल, प्रतिशत, लाभ - हानि, साधारण ब्याज - चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा, समय एवं दूरी, समानुपात एवं प्रतिलोम समानुपात से प्रश्न पूछे जाएंगे।


GK - सामान्य अध्ययन से कुल 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें भूगोल/ राजनीति शास्त्र/अर्थव्यवस्था/ इतिहास एवं विज्ञान विषय से प्रश्न देखने को मिलेंगे। 

Geography - संसाधन वन एवं वन्य जीव संसाधन, कृषि एवं फसल, खनिज एवं ऊर्जा संसाधन, विनिर्माण उद्योग, एवं मानचित्र अध्ययन। 

Political Science - संघवाद, भारत की संघीय व्यवस्था केंद्र राज्य संबंध, भारत की भाषा, लोकतंत्र एवं विविधता, राजनीतिक दल। 

Economics - मुद्रा और साख, वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था, व्यापार और भूमंडलीकरण अर्थव्यवस्था और आजीविका। 

History - भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, स्वतंत्रता आंदोलन, पंचायती राज, राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान, भारत में राष्ट्रवाद, समाजवाद एवं साम्यवाद।

Science - प्रकाश परावर्तन तथा अपवर्तन, मानव नेत्र, विद्युत, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव, ऊर्जा के स्रोत, रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण, अम्ल क्षारक एवं लवण, धातु एवं अधातु, कार्बन एवं उसके यौगिक, तत्वों का आवर्त,जैव प्रक्रम, जीव का प्रजनन, आनुवांशिकता एवं जैव विकास एवं समसामयिकी घटनाएं ( Current Affairs )

हिंदी - संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, प्रविशेषण, पर्यायवाची शब्द, कारक, मुहावरा, काल, संधि, समास, विलोम शब्द, लोकोक्ति, अनेक शब्दों के बदले एक शब्द, शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि, तत्सम-तद्भव, उपसर्ग, प्रत्यय एवं मुहावरा। 




Reservation 

आरक्षण का लाभ सिर्फ उन Candidate को मिलेगा जो बिहार के मूल निवासी हैं। दूसरे राज्य के किसी भी Category के Candidate को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण का दावा करने वाले सभी अभ्यर्थी को स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा। 

SC/ST के उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के आवेदन करने के समय जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

BC/EBC - पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है।

नोट - आरक्षण का लाभ लेने वाली विवाहित महिलाओं का जाति या "क्रीमीलेयर" रहित प्रमाण पत्र उसके पिता के नाम और पते से निर्गत होना चाहिए, न कि उसके पति के नाम से। यदि आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र का सत्यापन आयोग कार्यालय में मूल रूप में प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।


Bihar ssc office attendant selection Process 

इस पद के लिए selection Process में उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उसके बाद मुख्य परीक्षा को पास करना होगा और मुख्य परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर उम्मीदवार का Merit List जारी किया जाएगा।

नोट- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। 


आवेदन करने के लिए संबंधित दस्तावेज

आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र 

मैट्रिक का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र 

निवास प्रमाण पत्र 

जाति प्रमाण पत्र 

दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र

Online Apply - https://sarkariresult.com.cm/bihar-bssc-office-attendant-online-form-2025-extend/



Comments

Popular posts from this blog

BTSC JE VACANCY 2025

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

Bihar ssc Stenographer Vacancy 2025