CBSE Board Exam Datesheet 2026: नई मार्किंग स्कीम जारी, तैयारी करना हुआ आसान
CBSE ने मैट्रिक और इंटर कक्षा के छात्रों के तैयारी को आसान करने के लिए नई मार्किंग स्कीम जारी की है जिससे बच्चों को काफी फायदा होगा और उन्हें यह भी पता चल सकेगा कि उन्हें किस विषय पर फोकस करना है और अपने कमजोर विषय को बेहतर तरीके से सीखना होगा आसान।
CBSE New Marking Scheme
सीबीएसई की नई मार्किंग स्कीम से छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा, बच्चों को यह समझने में आसानी होगी कि किस विषय पर अच्छे तरीके से ध्यान देना है। इससे सीबीएसई के मैट्रिक और इंटर में पढ़ रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। भागलपुर के 28 सीबीएसई स्कूलों में मैट्रिक और इंटर के लगभग 12000 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। नई अंक वितरण प्रक्रिया को समझाने के लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्राचार्य के लिए एक मीटिंग आयोजित की। CBSE के को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि बच्चों को प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के बढ़ने से बोर्ड परीक्षा का दबाव कम होगा और विषयवार अंक विभाजन स्पष्ट होने से बच्चों को चीजें समझने में आसानी होगी।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने अगले साल होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए Matric और Inter की मार्किंग स्कीम जारी कर दी है। न्यू मार्किंग स्कीम के अलावा फाइनल एग्जाम में परीक्षा के पैटर्न में भी कई सारी बदलाव की गई है जो नीचे लिखी गई है।
Matric Exam Syllabus
दसवीं कक्षा में 83 विषयों की परीक्षा होगी। हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा 100 अंकों की होगी। 3 घंटे की थ्योरी परीक्षा में 80 अंक Theory और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। AI, कंप्यूटर की सामान्य जानकारी और सूचना प्रौद्योगिकी समेत कई विषयों की परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें 50 अंक Theory और 50 अंक प्रैक्टिकल के लिए निर्धारित किए गए हैं।
Inter Exam Pattern
Inter कक्षा में 121 विषयों की परीक्षा होगी। भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, जैसे विषय के Theory Paper 70 Marks के होंगे और 30 Marks, के Practical Exam लिए जाएंगे।
12वीं कक्षा की तरह ही 10वीं कक्षा की भी एक वर्ष में 2 बार बोर्ड एग्जाम होंगे, और अभ्यर्थी को यह दोनों परीक्षा देना अनिवार्य किया गया है और 10वीं की पहली परीक्षा 3 विषयों में आयोजित कराई जाएगी अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें बोर्ड एग्जाम में फैल कर दिया जाएगा, हालांकि यह भी उम्मीद है कि दो परीक्षा के वजह से परीक्षा शुल्क में वृद्धि देखने को मिल सकती है।
CBSE Exam Schedule 2026
सीबीएसई ने अगले साल होने वाले फाइनल एग्जाम में होने वाले Board Exam के लिए अनुमानित समय सारणी जारी कर दिया है। Candidate सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाइट से डेटशीट चेक कर सकते हैं।
इसमें बताया गया है कि 17 फरवरी से 15 जुलाई 2026 तक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और अनुमानित है कि 45 लाख विद्यार्थी 204 विषयों के लिए Class 10वीं और 12वीं के एग्जाम में शामिल होंगे। और इस डेट शीट के अनुसार सभी Class के Exam आयोजित कराए जाएंगे।
•Main Exam for Matric and Twelfth
•Sports Quota Exam for Inter
•Second Final Exam for class Matric
•Supplementary Exam for Inter
पिछले वर्षों में 10th और 12th के जितने student ने अगले साल के Exam के लिए Registration किया है उसे चीज को देखते हुए विद्यार्थियों की जिम्मेदारियां को सुविधाजनक बनाने के लिए CBSE ने उसी आधार पर Tentative Schedule जारी किया है।
सभी Guidelines के अनुसार Answer Sheet की जांच प्रक्रिया प्रत्येक विषय की परीक्षा के समाप्त होने के लगभग 10 दिन बाद से ही शुरू हो जाएगा और 12 दिनों में ही जांच प्रक्रिया पूरी हो जाएगी जिससे Result काफी जल्दी जारी होने की संभावना बनती है। और सीबीएसई की ओर से यह भी योजना बनाई जा रही है कि परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन डिजिटल तरीके से की जाए, इसके लिए बोर्ड द्वारा प्रत्येक Answer Sheet पर एक बारकोड लगाया जाएगा जिसे स्कैन करने से सही अभ्यर्थी की पहचान करना काफी आसान होगा और फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।


Comments
Post a Comment