iQOO 15 Price in India, Specification and features
7000mAh बैट्री वाली 5G मोबाइल iQOO 15 मॉडल भारत में 1 December को लॉन्च होने वाली है और इसकी अब तक की सबसे best screen 6.85 inch वाली इस मोबाइल की ip rating 68 के साथ इसे डिजाइन किया गया है। यहां से आप इस मोबाइल के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IQOO 15 Design & Features
Operation system Android 16 version पर काम करने वाले इस फोन की Rear Camera 50mp wide angle और secondary camera 50mp wide ultra wide angle periscope वाली 3x Optical zooming power वाले features के साथ इसे Manufacturer किया गया है। Camera की other features की बात करें तो इस कैमरा में auto focus lead flash और 8150×6150 pixel image resolution Bhi होने वाली है।
IQOO 15 Camera Camera - IQOO 15 में triple rear camera setup है और तीनों ही 50MP की wide और primary angle के साथ best Zooming power का भी function देखने को मिलेगा वहीं Selfie camera 32 mega pixels wide angle lens की है जिससे night photography के साथ साथ वीडियो कॉलिंग और ful HD recording भी support करती है और इस मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा और बैट्री है जो कि आज के समय में किसी भी मोबाइल में यह सुविधा यूजर्स को काफी पसंद आती है।
Storage - iQOO मॉडल की Memory Capacity दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है जिसमें पहली 12GB रैम 256 GB स्टोरेज और दूसरी 16 GB रैम 512GB स्टोरेज के साथ आता है और यह 5G Supported है। यह काफी अधिक storage है और इसमें आप बड़ी से बड़ी Google application और कई सारे tools का उपयोग कर पाएंगे और आपका मोबाइल बिल्कुल भी Hang नहीं करेगा।
Battery - इस मॉडल में 7000mAh की काफी मजबूत और टिकाऊ silicon carbon battery 100w ultra charging और USB type - C के साथ Available है इसके साथ ही 40w की wireless charging की भी बेहतरीन सुविधा दी गई है जिससे कि आप किसी emergency situation में भी इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी की क्षमता 18 घंटे है यानी कि आप इसे एक बार full charge करते हैं तो आप इसे 18 घंटे तक बिना दोबारा से charge किए बिना इसे चला सकते हैं।
Performance - Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 Octa Core (4.6 GHz, Dual core + 3.62 Hexa Core Nano SIM 1 & SIM 2 5G Supported with 64 bit Architecture LPDDR5X ultra RAM
IQOO 15 Network
iQOO के इस मॉडल में नेटवर्क परफॉर्मेंस डुअल nano SIM 5G और 4G support देखने को मिलेगा और wifi का MIMO 7 version के साथ bluetooth का v6.0 फीचर्स उपलब्ध कराया गया है ।
Display - 17.4 cm वाली बड़ी स्क्रीन की refresh rate 144Hz Curved Display वाली यह मोबाइल Gaming के लिए काफी best होने वाली है वहीं इसकी Peak Brightness 6000 nits और इसकी screen और body का ratio 90.14% अनुमानित की गई है। इसकी screen काफी smooth है और fast touch काम करेगी।
IQOO 15 Design - iQOO 15 की डिजाइन iQOO 15 के अन्य मोबाइल के ही जैसी होने वाली है। कंपनी द्वारा इसके पूरी Body की Ratio 94.37% Decide की गई है, जिसमें की 508 ppi की pixel density और 2600 nits HBM Brightness उपलब्ध है। यह फोन शुरुआती दौर में Black और white Colour में Market में उपलब्ध होगी। इस फोन की लंबाई 163.65 mm और weight 220g और 68 water resistant जैसी features मौजूद हैं। अगर आपका मोबाइल किसी वजह से पानी में गिर जाता है तो 30 minute तक पानी में रहने से भी इस फोन के operation system पर बुरा असर नहीं होगा।
General - iQOO 15 के इस सीरीज में 5 year os update एवं 7 year security updates की सुविधा दी गई है मतलब यह कि अगर आप यह फोन लेते हैं तो 5 साल तक आप इसके system को update कर सकते हैं और इसकी security भी बहुत strong है।
IQOO 15 Launch Date & Price in India
यह फोन थोड़े ही दिनों बाद यानि 1 दिसंबर को ही भारत में लॉन्च होने जा रही है और इसकी शुरुआती कीमत 48,000 तय की गई है, यह भी अनुमानित है कि बाद में इसकी कीमत में वृद्धि और गिरावट भी देखने को मिल सकती है। यूजर्स इसे 2700 रुपए/ महीने EMI पे खरीद सकते हैं।
Launch होने के समय आप इसे सिर्फ नजदीकी mobile store से ही खरीद सकते हैं कुछ समय बाद इसे Amazon Flipkart जैसे Online Platform से भी आप इसे खरीद सकते हैं।
Disclaimer - हमारे द्वारा दी गई जानकारी की हम पुष्टि नहीं करते हैं, यह जानकारी हमें अन्य सोशल मीडिया से प्राप्त हुई है।


Comments
Post a Comment