Lava Bold N1 5G Price in india: launched with Android 15, भारत का सबसे सस्ता मोबाइल
Lava कई वर्षों से खरीददारों के लिए बेहतर स्मार्टफोन बनाने में सक्षम रही है और एक बार फिर से Lava ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्ते दाम में सुपर परफॉर्मेंस वाला 5G मोबाइल Lava Bold N1 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इसमें यूजर्स को DSLR क्वालिटी वाली कैमरा और ज्यादा बैट्री बैकअप देखने को मिलेगा जो कि आज के दौर के सभी पीढ़ी के लोगों को पसंद आती है और आपकी सारी जरूरतें पूरा कर सकती है और आपके लिए शानदार साबित होगी।
अगर आप भी ऐसे ही बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मोबाइल आपके लिए बेस्ट होने वाली है। इसमें आपको 6.75 इंच की स्क्रीन और 13MP का शानदार कैमरा मिलेगा जो इसके लुक में चार चांद लगाती है।
Lava Bold N1 5G Display
इस स्मार्टफ़ोन में 90Hz रिफ्रेश रेट का LED डिसप्ले प्रीमियम ग्लास लुक के साथ 260 ppi पिक्सल डेंसिटी bezel-less टच मिल रहा है और इसका रेजोल्यूशन 720×1600 है जो 960 निट्स की ब्राइटनेस उपलब्ध कराती है। इसके डिसप्ले को इस तरह से बनाया गया है कि आप इसमें eye protection ऑन कर के अपने आंखों को हानिकारक रेडिएशन से बचा सकते हैं।
लावा Bold N1 5G कैमरा Quality
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको यह स्मार्टफोन का आनंद एक बार जरूर लेना चाहिए इसमें पीछे की ओर 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा digital zoom auto flash और 2MP का मैक्रो लेंस सेटअप के साथ है और सेल्फी कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो वीडियो कॉलिंग, रील्स और फोटोग्राफी दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन करेगी। यह दोनों कैमरा 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है।
Accumulation and system
Lava Bold N1 5G में दो वेरिएंट में स्टोरेज दी गई है जो पहली 4GB रैम 128GB स्टोरेज और दूसरी 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मोबाइल के मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाने के लिए 2 साल का os update और 3 साल का security Update का विकल्प दिया गया है जिससे यूजर्स समय समय पर इसके अपडेट होने से नए नए फीचर्स का लुप्त उठा सकते हैं। इस स्मार्टफ़ोन में बेहतरीन गेमिंग के लिए snapdragon 3 का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमें दिया गया हाई परफॉर्मेंस प्रोसेसर Unisoc T765 मोबाइल को फास्ट एवं smooth चलने में मदद करता है।
Battery capacity and charging
कंपनी द्वारा इस मोबाइल में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 18w की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से 2 घंटे में फूल चार्ज करने में सक्षम है और इसके type -c cable से आप दूसरे स्मार्टफोन को भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं और यह एक बार फुल चार्ज होने पे पूरे दिन का बैकअप देती है और बार बार चार्ज करने के झंझट से मुक्त है जो आज के समय में यूजर्स को यह फीचर्स काफी भाती है।
Lava Bold 5G Network Connectivity
इस फोन में दो नैनो सिम कार्ड के सपोर्ट के साथ 5G+4G एवं Volte का भी विकल्प मौजूद है जिससे बेहतर नेटवर्क संचार होगा और ऑटो network connect होने में सक्षम है साथ ही यह फोन Android 15 के लेटेस्ट वर्जन पर कार्य करता है 5.4 दिया है और ब्लूटूथ v4.2, GPS ग्लोनास , Audio Jack, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Lava Bold N1 5G का Design
Lava का यह सीरीज बहुत ही आकर्षित रंगों सफेद, काले, और नीले रंग में लॉन्च किया गया है और इस फोन को 8.2mm thickness, height 165.85 mm और ip54 water resistant के साथ dust proof बनाया गया है और इसका डिजाइन काफी अच्छा लुकिंग वाला है। इसकी ip rating इतनी अच्छी है कि 4 मिनट तक गहरे पानी में रहने के बाद भी यह खुद को खराब होने से सुरक्षा करने में सक्षम है।
Lava Bold N1 5G Price in India
Lava का यह नया 5G मॉडल सितंबर महीने में ही लॉन्च हो चुकी है और भारतीय बाजार में 7,499 रुपए में मौजूद है इसे आप 2,400 की डाउन पेमेंट पर monthly EMI सुविधा के साथ ले सकते हैं और आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और Lava के वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।
Disclaimer - हमारे द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है, यहां पर दी गई जानकारी दूसरे सो शल मीडिया से प्राप्त हुई है।



Comments
Post a Comment