Oppo find x9 Pro price & launch date, see full specification


अगर आप भी कम बजट में नए और एक बेहतर फोन की तलाश में है तो आपको बता दूँ कि बहुत ही कम दाम में Oppo find x9 Pro launch होने की संभावना है और 18 November को इसे market में लॉन्च किया जाएगा, अभी Online mode में आप इस फोन को Order नहीं कर सकते, अभी सिर्फ कुछ जगहों पर Market में Offline mode में आप इसे खरीद सकते हैं, किंतु इसके launch होने के बाद आप इस Mobile को किसी भी Online प्लेटफार्म से भी खरीद सकते हैं। इस फोन की Specifications और Features जानने के लिए इस पेज को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें और जाने क्या-क्या Features हैं एवं इसकी शुरुआती कीमत के बारे में। 




Oppo find x9 Pro Specifications & Details 


Rear Camera- इस मोबाइल के पीछे 3 Camera दिए गए हैं जिनकी Quality बहुत बेजोड़ है जो Oppo के दूसरे मोबाइल की तुलना में काफी अच्छी है।

a. Primary Camera 50MegaPixel with Wide Angle 

b. Secondary Camera 50MP Ultra-Wide Angle 

c. Tertiary Camera 200mp का बड़ा कैमरा दिया गया है जो इस Phone में Photography और Video के लिए बेहद खास है।

इसकी zooming power 120x digital Zoom वह भी 3X Optical Zoom के साथ एवं Night photography के लिए Led Flash भी दिया गया है जिससे आप रात में भी किसी भी चीज की picture best quality में ले सकते हैं। Video Recording की बात कर तो इसमें Dual video recording, Slow motion, Vlog mode video, Pro mode का option दिया है जो 4k video recording के लिए काफी बेस्ट हैं।


Front Camera- जिसे Selfie Camera कहते हैं यह 50mp Primary कैमरा Wide Angle के साथ है। इसमें Auto Focus एवं Video recording 60 Fps तक बना सकते हैं। 







Oppo find x9 Pro battery- oppo के इस सीरीज में यूजर्स को एक बड़ी और बेहतर backup वाली carbon silicon की 7500mAh की battery मिल रही है साथ ही इसमें Quick Charging, 80w Super Vooc Charger Type-C के साथ एवं Wireless Charging 50w wireless charging का option है। इसकी Battery Backup Quality इतनी best है कि आप इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 18 घंटे तक बिना दोबारा से चार्ज किया चला सकते हैं। इसमें Reverse Charging 10w wireless reverse का option दिया है। 

Oppo find x9 Pro RAM & storage - इस फोन में 16GB रैम और 256GB storage  दिया गया है जिससे कि यूजर्स किसी भी application को Install कर सकते हैं और इसमें hang problem की परेशानी नहीं होगी। इसमें Expendable स्टोरेज का ऑप्शन नहीं है, लेकिन इतनी RAM वाले मोबाइल में आप कई सारे tools का use कर सकते हैं और इसमें hanging problem बिल्कुल भी नहीं होगी।

Oppo find x9 Pro Design - oppo find x9 Pro की डिजाइन काफी कुल लुकिंग वाली है और फोन की Height 161.26mm, Width 76.46 mm एवं Thickness 8.25mm देखने को मिलेगा, साथ ही बात करें तो इसमें फोन के बैक साइड Gorilla glass प्रोटेक्शन लगा है, साथ ही अगर आपका मोबाइल गलती से पानी में गिर जाए तो इसमें पानी से सुरक्षा के लिए Water Resistant IP69 का Protection दिया गया है, जिससे कि यह Mobile पानी में 30 Minute तक 1.5 meter की गहराई में आसानी से सुरक्षित रह सकता है एवं यह मोबाइल Dust Proof से भी सुरक्षित रहने के अनुकूल है।

 

Performance- इसकी Performance की बात करें तो Media Tek Dimensity 9500 Chipset के साथ है। CPU Octa Core (4.21Ghz, Single Core, ArmC1-Ultra +3.5Ghz, Trichy core Arm C1-Premium +2.7Ghz Quad core , ARM C1- Pro) के साथ Provide कराई गई है, और GPU, Mali-G1 Ultra Mc12 दिया जा रहा है। 


Display- Oppo find x9 Pro में Amoled Display एवं Peak Brightness 3600 nits, HBM Brightness 1800 nits है, साथ ही इसमें टूटने से बचने के लिए Corning Gorilla glass, glass victus 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसका Display HDR 10 + Support करता है, इसका Refresh rate 120Hz है। OPPO find x9 Pro की बड़ी Display से आप gaming या video editing जैसे और भी कई सारे Features का use बड़ी smoothly कर सकते हैं और यूजर्स को इसकी Display के बारे में कोई शिकायत करने का मौका नही मिलेगा। 

Oppo find x9 Pro का Network और General 

इस फोन में dual sim support के साथ Auto 5G 4G और volte network support दी जा रही है जिससे auto network कनेक्ट होगा। इसमें wifi का सबसे latest version wifi 7 है, एवं latest bluetooth v6.O version का ही option दिया गया है। यह मोबाइल Android v16 पर run करता है जिसमे 5 year का OS update एवं 6 year's security Update मिल रहा है जिसे समय समय पर update करने से फोन में नए features और बदलाव देखने को मिलेंगे। 


Sensor- इसमें आपको Fingerprint Sensor position on-screen दिया गया है, यानी कि आप अपने touch screen पर अपने उंगली से इसे Unlock कर सकते हैं।


Oppo find x9 Pro Price & Release Date in India

इस फोन का भारत में शुरुआती कीमत 10,9999 ₹ रहने की संभावना जताई जा रही है एवं यह भारत में इसी महीने  की 18 तारीख को launch होने वाली है और यूजर्स इसे कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी खरीद सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

BTSC JE VACANCY 2025

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

Bihar ssc Stenographer Vacancy 2025