सस्ते में खरीदें Realme का धासू लुक वाला यह फोन, मिलेगा 12GB रैम
अब स्मार्टफोन सिर्फ चैट और कॉलिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि Gaming एवं Multitasking के लिए भी अहम बन गया है। Realme neo 7 5g उस यूजर्स के लिए आ रहा है जो कम कीमत में अच्छी कैमरा quality और अच्छा Design चाहते हैं वो भी बढ़िया Performance में। इस Article में आप इस मोबाइल की Specifications के बारे में जान सकते हैं।
Realme neo 7 5g का display और design
Realme neo 7 5g को प्रीमियम डिजाइन के साथ काफी आकर्षक बनाया गया है। इसमें 6.78 inches LTPO Amoled का बड़ा screen दिया है, जो variable refresh rate 120Hz के साथ HDR10 Plus का support मिलता है। इसमें maximum brightness 6000 एवं minimum 1600 रखा गया है। जिससे Sunlight मैं भी स्क्रीन क्लियर एवं अंधेरे में भी अपने According कम कर सकते हैं। इसका डिस्प्ले गेमिंग के लिए एवं Touch Response भी काफी fast है। इस फोन का Weight 213 grams है जो बहुत हल्का और smooth feeling देता है। इसे पानी से सुरक्षा देने के लिए water resistant IP68 एवं IP69 दिया गया है साथ ही मोबाइल को धूल से बचाने के लिए Dustproof बनाया गया है। फोन की लंबाई एवं चौड़ाई 162.55mm एवं 76.39mm है जो फोन को बड़ा और शानदार बनता है।
Realme neo 7 5g Processor और storage
यह फोन Mediatek 9300+ Dimensity के साथ Design किया गया है जो 5g के साथ Editing एवं Multitasking के लिए बेहद खास है एवं इस फोन में बिल्कुल भी lag नहीं आता है। इसका processor heat को कम एवं battery drain की गति को कम कर देता है इससे battery life अधिक समय तक बैट्री को खराब होने से बचाती है। इसमें 12GB Ram एवं 256GB का internal memory दिया है जो 4.0 UFS के होने से read और write में काफी तेज है, और Download file भी जल्दी होता है। इस फोन में GPU, immortalise G720 ( MC 12 ) है जो hardware-based एवं ray tracing के सपोर्ट के साथ आता है।
Realme Neo 7 5g Network & General
इस फोन में Dual nano sim support मिलता है। जो 5G+4G एवं Volte support करता है। Wifi का सबसे नया वर्जन wifi 7 का supported है जिससे fast speed, Stable connection और low latency मिलता है। Bluetooth में भी नये 5.4 का वर्जन दिया है जो battery की efficiency बढ़ाता है। GPS में Multi system के साथ navigation का support, A GPS में Glonass का ऑप्शन है जिससे perfect location को Track करना आसान होता है। यह फोन android के सबसे latest version के साथ आता है। इसमें 4 year का security updates देखने को मिलेगा जिससे फोन में नए-नए Features देखने को मिल सकता है।
Realme Neo 7 5g का Battery और Camera
Realme neo 7 5g में 7000 mAh की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक आराम से चल सकता है एवं 80W के तेज चार्ज के साथ फोन 35 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
Dual Camera Specification में 50MP की main camera एवं 8MP Ultra-Wide sensor मिल रही है जो Clear photo एवं video recording के लिए बेहद खास बनाया गया है। Selfie के लिए 16MP का camera है जो Video Calling एवं Selfies के लिए काफी Best है। साथ ही 4k video recording का विकल्प मिलता है जिससे video Clean एवं Perfect बिल्कुल फिल्मों जैसी Quality जैसी लगती है।
Realme neo 7 5g का Multimedia एवं Sensor
इसमें Type-C का Audio Jack मिल रहा है जो better experience देता है। साथ ही dual stereo speakers मिल रहा है जो sound quality को बहुत ही खास बनाता है। Sensor फोन के Screen पर Finger का विकल्प है और इसमें Fingerprint animation को अपने According सेट कर सकते हैं।
Realme neo 7 5g Price In India
India में Realme Neo 7 5G का price medium+premium के category में रखा गया है। इसका शुरुआती मूल्य approx ₹25000 से शुरुआत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह फोन मार्केट में जल्द ही देखने को मिल सकता है, और यूजर्स इसे Online Platform और अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं।



Comments
Post a Comment