RRB NTPC 12th level Application form (2025) Date Extend, तुरंत भरें फॉर्म
दोस्तों अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और RRB NTPC 12th level Recruitment के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है कि भर्ती बोर्ड द्वारा इसके लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा कर 4 दिसंबर कर दी है और अभ्यर्थी को एक सुनहरा अवसर मिला है कि जो भी अभ्यर्थी 27 तारीख तक अपना फॉर्म नहीं भर सके थे वे अब समय रहते इसके लिए आवेदन कर लें क्योंकि इसके बाद आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
Railway NTPC Bharti 2025
एनटीपीसी में कई अलग अलग पदों को मिलाकर कुल 3058 पदों पर भर्ती आई है और इसमें जेनरल, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 12वीं में 50% अंक से पास होना अनिवार्य है अन्यथा वे इसके लिए आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे वहीं अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिए सिर्फ इंटर पास होनी चाहिए और वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी Railway के website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी द्वारा किए गए आवेदन में किसी प्रकार की गलती होती है तो वे 7 से 12 दिसंबर तक rrb के site पर जाकर उसे ठीक कर सकते हैं। सभी अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपने इच्छानुसार कोई भी क्षेत्र को चुन सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और अंतिम चयन होने के बाद उन्हें उसी क्षेत्र में ज्वाइनिंग मिलेगी। सभी उम्मीदवार आवेदन पत्र final submission करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी की जांच कर लें उसके बाद ही final submit करें।
Apply Online 👉 https://www.rrbapply.gov.in
रेलवे एनटीपीसी उम्र सीमा और भुगतान शुल्क
जेनरल/ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के सभी उम्मीदवार के लिए 500 रुपए परीक्षा शुल्क देय होगा, और अनुसूचित जाति/जनजाति और ईबीसी वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए और सभी category के महिला उम्मीदवार के लिए भी 250 रुपए शुल्क निर्धारित हैं जो पहली परीक्षा देने के बाद जेनरल और ओबीसी उम्मीदवार को 400 रुपए और अन्य सभी उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा 250 रुपए उन्हें वापस कर दिया जाएगा।
NTPC के सभी पदों के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं, उम्र सीमा में छूट अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय के अभ्यर्थी को 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं अनारक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थी को 10 वर्ष और OBC वर्ग के समुदाय को आवेदन करने के लिए 13 वर्ष की छूट मिलेगी। आरक्षण और पूर्व रेलवे कर्मचारी के लिए उम्र सीमा में छूट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।
ntpc inter examination system
इस वर्ष आई भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थी का दो एग्जाम लिया जाएगा, पहली परीक्षा 100 अंकों की और दूसरी परीक्षा 120 अंकों की होगी और दोनो परीक्षा ऑनलाइन यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आधारित होंगी।
नोट- इस परीक्षा में - Marking भी देखने को मिलेंगे अतः यह की प्रत्येक 1 प्रश्न गलत होने पर .25 अंक काट लिए जाएंगे।
Tier 1 Examination Structure
Tier 1 परीक्षा के लिए 1.30 घंटे का समय दिया जाएगा और इसमें सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न, गणित के 30 प्रश्न और तर्क शक्ति के भी 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
गणित
अंक प्रणाली, दशमलव भिन्न, अनुपात समानुपात, लघुत्तम तथा महत्तम समापवर्तक, क्षेत्रमिति, समय कार्य, समय दूरी, चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ एवं हानि, बीज गणित और ज्यामिति तथा त्रिकोणमिति।
सामान्य ज्ञान
दैनिक समसामयिकी , खेल, भारत की कला एवं संस्कृति, भारतीय साहित्य, भारत के स्मारक, सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत और विश्व की भौगोलिक जानकारी, भारतीय राजनीति और शासन संविधान, वैज्ञानिक एवं अंतरिक्ष कार्यक्रम, महत्वपूर्ण संगठन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, भारत की परिवहन एवं अर्थव्यवस्था आदि।
तर्क शक्ति
अनुरूपता, कोडिंग एवं डिकोडिंग, संख्या एवं गणितीय श्रृंखला, समानता और अंतर, संबंध, विश्लेषणात्मक तर्क, वेन आरेख, पहले, कथन - निष्कर्ष, निर्णय नक्शा, आलेख की व्याख्या इत्यादि।
जिस पदों में Typing Test नहीं है वैसे उम्मीदवार के लिए दस्तावेज सत्यापन के लिए उम्मीदवारों द्वारा Tier ll परीक्षा में लाए गए अंकों को आधार बनाया जाएगा।
कौशल परीक्षण
योग्य उम्मीदवार को आयोग के द्वारा उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर पर कृति देव एवं Mangal Font आधारित अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रत्येक 1 मिनट में और हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रत्येक मिनट में टाइप करना होगा।
Tier 2 का Structure भी पहले चरण के परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित होगी लेकिन इसमें सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न, गणित के 35 प्रश्न और तर्क शक्ति के भी 35 प्रश्न होंगे और इसके लिए भी अभ्यर्थी को 1.30 घंटे का समय मिलेगा।
NTPC 12th level भर्ती प्रक्रिया
उम्मीदवारों के आवेदन करने के बाद 2 ऑनलाइन परीक्षा लिया जाएगा, पहली परीक्षा पास करने के बाद ही दूसरी परीक्षा देने की अनुमति मिलेगी, इसके बाद अभ्यर्थी का कौशल परीक्षण लिया जाएगा, इन तीनों चरणों में पास हुए अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा और इस प्रक्रिया में सही पाए जाने अभ्यर्थी का भर्ती बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय जांच किया जाएगा और फिर उम्मीदवारों को उनके द्वारा चयन किए गए पदों पर चयनित किया जाएगा।
नोट:- इस पोस्ट में किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप RRB के Site से Official Notification जरूर पढ़ें।



Comments
Post a Comment