आ गया Poco का C85 सीरीज, सस्ते दामों में मचा रहा धमाल

 अभी के समय में यूजर्स चाहते हैं कि उनका स्मार्टफोन बेहतर ढंग से काम करे और बैट्री बैकअप अच्छा हो। ऐसे में Poco ने एक नया मॉडल C85 5G को इन डिमांड को ध्यान में रखकर तैयार किया है और इसे लॉन्च करने से योजना बना रहा है यह फोन Daily उपयोग सोशल मीडिया, विडियो और एक साथ अनेक कार्य करने में सक्षम होगा तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के नए फीचर्स को। 



Poco C85 5G का डिस्प्ले और डिजाइन का विवरण 

Poco C85 5G में 6.9 इंच का लार्ज LCD डिस्पले 20:9 के साथ देखने को मिलेगा जो मीडिया consumption और गेमिंग के लिए एक बड़ा viewing स्पेस देता है। इसमें HD Plus resolution (720×1600) का pixels दिया गया है जो सोशल मीडिया और अन्य ब्राउजिंग में आपको काफी क्लीन क्वालिटी देखने को मिलेगा। इसमें ब्राइटनेस के लिए 800 nits का पिक लेवल दिया है जो आउटडोर लाइट्स में भी स्क्रीन को पढ़ने लायक बनाता है और स्मूथ अनुभव के लिए कंपनी ने इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है जो scroll, एनिमेशन और गेमिंग को और fluid बनाता है। फोन में स्क्रीन का sharpness 254 PPI पिक्सल density है जो मेंटेन होता है और ओवरऑल डिजाइन को मॉडर्न और नया लुक देखने के लिए फोन में बाज़ल-लेस के वॉटर ड्रॉप notch दिया है जिससे फ्रंट कैमरा placed होता है। Poco C85 5G फोन का thickness 7.99mm है जो फोन को स्लिम और sleek बॉडी लुक देता है। इसके ग्रिप और हैंडलिंग फोन के shape और build का डिजाइन भी काफी आकर्षित लगता है और Comfortable फील देता है। इसका बैक डिजाइन rear पैनल के साथ ड्यूल-tone finish दिया है जो फोन को स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है। ये स्मार्टफोन Mystic purple, spring green और power black रंगों में आकर्षक लुक में मार्केट में आने वाला है वहीं इसका build material नेचुरल aesthetics डिजाइन जो plastic बैक और polycarbonate है जो लाइटवेट है और durable फील देता है।


Poco C85 5G का कैमरा और परफॉर्मेंस 

Poco C85 5G में 50 MP का प्राइमरी rear camera दिया गया है जो f/1.8 aperture के साथ आता है, इसका wide aperture ज्यादा लाईट कैप्चर करता है जिससे कम रोशनी में भी फोटो ब्राइट और क्लियर आता है। कैमरे में led flash भी दिया गया है जो नाइट shots या लो लाईट में एडिशनल brightness के साथ फोटो और वीडियो क्वालिटी में कोई कमी नहीं आएगी। Rear कैमरा का इमेज का resolution (3072×4080) pixels तक जाता है जिससे फोटो zoom करने पर भी details loss कम होता है। अगर front कैमरा की बात करें तो 8MP का 26mm lens के साथ देखने को मिलेगा। इसके front में flash का सपोर्ट है जो dark environment में भी सेल्फी को ज्यादा clear बनाता है।



Poco C85 5G मोबाइल को फास्ट बनाने के लिए मीडियाटैक Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 5G के सपोर्ट के साथ एफिशिएंट परफॉर्मेंस देता है। इसका ऑक्टाकोर CPU (2.4GHz) के साथ आता है जिससे हैवी apps और हाई processing काम तेज होता है। इसका six cortex-A55 cores (2.0GHz) बैटरी efficiency के बैकग्राउंड काम के लिए है जिससे फोन ज्यादा smooth के साथ पावर-efficient लगता है। इसका चिपसेट 64-bit Architecture पर बेस्ड है जो Hit को कम और बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है। 

गेमिंग और ग्राफिक्स हैवी एप्स के लिए फोन में Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है जो मीडियम लेवल गेमिंग स्मूथ एवं lag फ्री चलता है। Poco C85 5G में 6GB LPDDR4X का रैम दिया है जो स्पीड और efficiency दोनों में समान परफॉर्मेंस देता है। 


Poco C85 5G का नेटवर्क और बैटरी 

Poco C85 5G में डुअल सिम का सपोर्ट है जो नैनो सिम accept करता है और 5G, 4G दोनों नेटवर्क के साथ volte का भी सपोर्ट है जिससे स्टेबल नेटवर्क के साथ हाई स्पीड इंटरनेट ऑनलाइन सभी कार्य बेहतर रूप से संचालित होता है। सेफ्टी के लिए फोन में SAR वैल्यू भी दिया गया है जो Head 0.797 w/kg और बॉडी 0.796 w/kg है जो प्रत्येक दिन के उपयोग के लिए सेफ रेडिएशन लिमिट के अंदर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में wi-fi 5 दिया गया है जो फास्ट और स्टेबल वायरलेस कनेक्शन देता है इसके साथ ही Wi-Fi डायरेक्ट और मोबाइल hotspot जैसे फीचर्स मौजूद हैं जिनसे मीडिया sharing और tethering का और स्मूथ अनुभव होता है। सामान्य रेंज कनेक्शन के लिए डिवाइस में ब्लूटूथ का सपोर्ट भी मिलता है जिससे वायरलेस इयरफोन, स्पीकर, स्मार्ट वॉच या Vehicle ऑडियो को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। Poco C85 5G में massive 6000 mAh की Li-polymer बैटरी दी गई है जो फोन को मोबाइल को जल्दी डिस्चार्ज होने से रोकता है और लंबे समय तक स्थिरता प्रदान करता है। फोन को चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्ज दिया है जो मात्र 28 मिनट में 50% से ज्यादा फोन को चार्ज कर देता है। 


Poco C85 5G का Storage Broad Network 

C85 सीरीज में 6 GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो ऐप्स और गेम्स को आसानी से स्टोर कर सकता है। स्टोरेज का टाइप optimize होने से read और write में काफी तेजी देखने को मिलता है। Poco का यह सीरीज android के 15 Version पर चलता है जो लेटेस्ट security patches और प्राइवेसी, स्मूथ सिस्टम परफॉर्मेंस देता है। सॉफ्टवेयर को और आसान बनाने के लिए फोन में HyperOS का custom UI दिया है जो लाइट वेट फास्ट एनीमेशन और मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जो मॉडर्न लुक के साथ तेज अनलॉक का एक्सपीरियंस देता है।



Poco C85 5G का Price और उपलब्धता 

Poco C85 5G फोन अपने बेहतरीन लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस बड़ी बैटरी के अलावा इसका प्राइस बजट फ्रेंडली रखा गया है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन का मूल्य ₹9000 से आरंभ होने का अनुमान है और यह फोन इंडिया में ऑफिशल 9 December को लॉन्च होगा सभी ऑनलाइन स्टोर एवं ऑफलाइन स्टोर पर  जल्द ही उपलब्ध होगा।


Disclaimer - इस आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी सोशल मीडिया स्रोत से ली गई है, हमारे द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं की जाती है। 

Comments

Popular posts from this blog

BTSC JE VACANCY 2025

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

Bihar ssc Stenographer Vacancy 2025