Realme P4X 5G Price in india - Specifications & launch date

 दोस्तों अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस कुछ दिन और इंतजार करें क्योंकि इस साल का अंत होने वाला है और कई सारे नए स्मार्टफ़ोन अलग अलग बजट में इस महीने लॉन्च होने वाली है। उसमें से एक बेहतरीन फोन 4 दिसंबर को लॉन्च हो रही है और यह realme कंपनी के द्वारा realme P4X लॉन्च होगी जिसमें आपको 7000mAh की बैट्री देखने को मिलेगी, इस पोस्ट में आपको इस मोबाइल से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी। 



इस मोबाइल में जानें क्या है खास 

 Realme Company के द्वारा P4X सीरीज को बनाया गया है और यह काफी हल्की है जिसका वजन मात्र 197 ग्राम है, और इसके पीछे की बॉडी को matte finish और flat side frame मैटेरियल से बनाया गया है।161.80 mm की लंबाई वाली इस मोबाइल की Thickness 8.6mm है और यह इतनी मजबूत है कि यह लगभग 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रहने के बाद भी खुद को IP65 water resistant security के साथ खुद को सुरक्षित रखने में सक्षम है साथ ही यह Phone Dust Proof भी है और इसमें यूजर्स के लिए 6 GB और 128 GB की रैम देखने को मिलेगी। 

Battery capacity & charging 

Realme के P4X मॉडल में यूजर्स को शानदार बैकअप वाली 7000mAh की पावरफुल बैट्री मिल रही है अगर आप चाहते हैं कि आपके पास अच्छी बैटरी बैकअप वाली फोन हो तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट होगी। इसके साथ ही आपको 45w वाली सुपर फ्लैश चार्जिंग USB टाइप C port दिया जा रहा है जिससे आप मात्र 90 मिनट में बैट्री को फूल चार्ज कर सकते हैं और यह एक बार फुल चार्ज होने पर 16 घंटे की बैकअप दे सकती है। इसमें एक और सुविधा दी गई है 5w रिवर्स वायर्ड चार्जिंग की जिससे आप दूसरे मोबाइल को भी अपने बैट्री के माध्यम से चार्ज कर सकते हैं। 


Realme P4X 5G Camera quality


Realme P4X 5G में पीछे की तरफ में 3 कैमरा मिल रहा है जो 50MP, 8MP और 2MP की अल्ट्रा वाइड और Depth फीचर्स होने वाला है। डिजिटल zooming के साथ clear फोटो क्वालिटी वाली यह मोबाइल वीडियो कॉलिंग के लिए भी परफेक्ट है। Front में 8MP का selfie कैमरा दिया जा रहा है जिससे night mode में यह फोटोग्राफी एवं पोट्रेट मोड में क्लियर फोटोग्राफी के लिए बेहद खास है।



Realme P4X Arrangment 

इसमें 6.78 inch का punch hole screen 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एवं 1000 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस क्वालिटी है जो धूप की रोशनी में भी स्क्रीन बिल्कुल क्लियर दिखता है। यह फोन बेहद smooth और quick touch response के साथ यूजर्स को काफी स्मूथ फिलिंग देती है जिससे आप कोई भी एप्लीकेशन पर आसानी से काम कर सकते है। इस फोन में पीछे की बॉडी में प्लास्टिक का भी इस्तेमाल हुआ है जो फोन को मजबूती प्रदान करता है और फोन heat होने से सुरक्षित रहता है।


Realme P4X Network Connectivity & General 


इस फोन में dual नैनो sim 5G सपोर्टिंग के साथ 5G और 4G का ऑप्शन है जिससे बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस मिलेगा। यह फोन का bluetooth लेटेस्ट वर्जन 5.3 पर काम करेगा जिससे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बड़े से बड़े फाइल को केवल कुछ की सेकेंड में ट्रांसफर कर सकने में सक्षम है। अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है तो इसके लोकेशन को ट्रैक करने के लिए GLONASS System उपलब्ध है साथ ही वाईफाई के नए फीचर्स wifi 6E  दिया है। Realme का यह मॉडल एंड्रॉयड के सबसे latest version v15 based है और यूजर्स इस मोबाइल के software को 4 साल तक अपडेट कर पाएंगे जिससे नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसका सॉफ्टवेयर colorOS based है जिसमें smooth Customisation का option, UI 4.O design और strong security updates में भी increasing होगा। 


Realme P4X Capability 

इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो अल्ट्रा मीडिया टेक Dimensity 7400 चिपसेट के साथ है। CPU Octa Core (2.5 Ghz, Quad core cortex A78+2 GHz) के साथ आएगा और GPU, Mali-G615 MC2 दिया जा रहा है जो multitasking के लिए अधिक खास है और यह बैट्री लाइफ को लंबे समय तक सुरक्षित रखती है। 



Realme P4X Performance Price 

इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 25,000 रुपए रहने की काफी संभावना है हालांकि लॉन्च होने की संभावना है लेकिन offer में आपको यह मात्र 23,800 रूपये में मिल सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

BTSC JE VACANCY 2025

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

Bihar ssc Stenographer Vacancy 2025