Vivo X300 Price in India: लॉन्च से पहले ही हुई सस्ती

 Vivo कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे शानदार नए स्मार्टफोन Vivo X300 5G को लॉन्च करने की घोषणा कर दिया है अगर आप विवो के मोबाइल में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको इस फोन का अनुभव जरूर लेना चाहिए यह स्मार्टफोन अपने दमदार कैमरा और अधिक RAM के लिए काफी चर्चा में बना हुआ है, आइए Vivo के इस नए बेहतरीन फोन की फीचर्स को जानते हैं।



Vivo X300 Price in India 

पूरे चीनी बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Vivo X300 5G को दमदार कैमरा और धाकड़ रैम के साथ लांच किया है और अब यह स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। विवो के इस स्मार्टफोन का price की बात करें तो यह स्मार्टफोन 12GB के रैम के साथ 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ इसका मूल्य भारतीय बाजार के अनुसार ₹76000 और टॉप वेरिएंट जिसमें की 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है उसकी कीमत ₹86000 से स्टार्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह फोन भारतीय बाजार में ऑफिशियल जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर 2025 को रिलीज हो सकता है। यह फोन ऑनलाइन स्टोर से लेकर ऑफलाइन store में भी जल्द ही देखने को मिलेगा जिससे आप अपने नजदीकी स्टोर से फोन को खरीद सकते है। 


डिसप्ले एवं Design 

Vivo X300 5G के इस फोन में हमें सिर्फ बड़ा कैमरा ही नहीं बल्कि इसके साथ में प्रीमियम डिजाइन और साथ ही बड़ा डिस्प्ले भी Vivo की तरफ से दिया गया है। वीवो के इस फोन में 6.31 इंच का Amoled डिस्पले मिलेगा जिसकी brightness capacity 4500 nits है एवं फुल HD+ का सपोर्ट के साथ दी गई है, इसका स्क्रीन Bezel-लैस के साथ Punch Hole का सपोर्ट है जो फोन के स्क्रीन को स्मूथ बनाता है, साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट है जो फोन के टच को और बेहतर बनाता है। इसकी बॉडी ग्लास से लैस है एवं इसका वजन 190 ग्राम है जो लाइटवेट फील देता है, यह फोन Dust फ्री के साथ ही ip68, ip69 का वाटर प्रोटेक्शन के सपोर्ट के साथ आता है जो फोन को बाकी फोन से अलग बनाता है। 


Vivo Key Specifications 

Vivo X300 5G के इस फोन में प्राइस के अनुसार ही काफी पावरफुल परफॉर्मेंस एवं दमदार कैमरा क्वालिटी भी मिल रहा है इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर ध्यान दे तो मीडियाटेक की तरफ से 9500 Dimensity का प्रोसेसर है, वीवो के इस स्मार्टफोन पर पावरफुल गेमिंग का एक्सपीरियंस भी देखने को मिल रहा है जो गेमिंग यूजर्स के लिए बेहद खास है। इस स्मार्टफोन के स्टोरेज के वेरिएंट की बात करें तो फोन में 16GB तक रैम एवं 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल रहा है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड के नए वर्जन 16 पर आधारित है जो Origin OS के साथ आता है। इस फोन में 4 year का OS update और 5 year तक सिक्योरिटी Update मिल रहा है जो नए नए फीचर्स के साथ ही अच्छा एक्सपीरियंस का अनुभव मिलेगा।



 Camera Quality 

इस स्मार्टफोन में 3 बैक कैमरा है जो प्राइमरी 200MP का कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है जिससे फोटोग्राफी बिल्कुल DSLR वाली क्वालिटी वाली दिखती है और फोटो बहुत ही साफ आता है। इसका सेकेंडरी कैमरा 50MP है जो अल्ट्रा वाइड एंगल में आता है, इसके Tertiary कैमरा 50MP में टेलीफोटो के साथ 100x तक जूमिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है जो क्लियर एवं sharp फोटोग्राफी का मजा देता है। वहीं इसका front कैमरा 50MP का है जो selfie portrait मॉड के लिए बेहद खास है एवं इसका जूमिंग क्वालिटी भी फोन को अलग shine देता है।


Battery Capacity & Charging Power 

Vivo X300 5G में 6040 mAh का lithium-ion battery है जो 90w के फ्लैश चार्जिंग से 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है इसका बैटरी लगातार 16 घंटा तक चलता है और normal use करने पर 2 दिन का भी बैकअप दे सकता है। 


नेटवर्क और Connection Details 

Vivo X300 5G में डुअल नैनो sim है जो 5G, 4G और volte का विकल्प है जो बेहतर नेटवर्क का अनुभव देता है। यह फोन वाईफाई की सबसे लेटेस्ट वर्जन wi-fi 7 के साथ आता है जो बेहतर स्पीड के साथ Data ट्रांसफर भी काफी तेजी से होता है। इसमें ब्लूटूथ का 6.0 वर्जन एवं NFC जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहा है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगी। साथ ही ऑडियो जैक टाइप सी है जो ऑडियो क्वॉलिटी को बेहतर क्लियर sound देता है। 



इसमें स्क्रीन लॉक के लिए फिंगरप्रिंट का विकल्प है जो स्क्रीन के ऊपर दिया गया है इसमें भी सेंसर के कई सारे वेरिएंट हैं जो अपने उपयोग के अनुसार सेट कर सकते हैं इसमें Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे फीचर्स दिया है जो अट्रैक्टिव लगता है। 

 Disclaimer - इस मोबाइल की सारी जानकारी हमे दूसरे सोशल मीडिया स्रोत के माध्यम से प्राप्त हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

BTSC JE VACANCY 2025

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

Bihar ssc Stenographer Vacancy 2025