CSIR IITR MTS & Driver Recruitment 2026 Apply Online, Exam Pattern & Syllabus
अगर आप 10वीं पास हैं और MTS में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो एक खास भर्ती आई है जो वैज्ञानिक अनुसंधान के अंतर्गत MTS की भर्ती है। यह नौकरी उन अभ्यर्थी के लिए खास है जो 10वीं कक्षा के आधार पर केंद्र सरकार के संस्थान में नौकरी पाना चाहते हैं। इस पोस्ट में हम IITR MTS भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे योग्यता, चयन प्रक्रिया, सिलेबस और आवेदन प्रक्रिया को सरल भाषा में बताएंगे ताकि उम्मीदवार सही समय पर इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।
IITR MTS पद क्या होता है ?
मल्टी टास्किंग स्टाफ एक ग्रुप C लेवल की सरकारी नौकरी है। पद पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का मुख्य कार्य ऑफिस के दैनिक कागजी कार्य और सहायक कार्यों में मदद करना होता है।
•ऑफिस के सभी फाइलों की रिकॉर्ड रखना।
•अधिकारियों की सहायता करना
•ऑफिस के कार्य का प्रबंधन करना
शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा
इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम योग्यता केवल 10वीं पास होनी चाहिए, अगर आवेदन के समय आपकी अन्य योग्यता संबंधी सर्टिफिकेट मांगा जाए तो आप अपलोड कर सकते हैं अन्यथा नहीं। इसमें जो अभ्यर्थी ड्राइवर के लिए आवेदन करेंगे उनके पास Heavy Vehicle का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए साथ ही किसी सरकारी संस्थान या विभाग में 3 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। वर्ष 2026 में IITR MTS में कुल 6 पदों पर भर्ती आई है जिसमें 3 पद ड्राइवर के लिए ओर 3 पद मल्टी टास्किंग स्टाफ की है।
उम्र सीमा में छूट
दोनों पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष है। अतिरिक्त छूट निम्नलिखित है
SC/ST - 5 वर्ष
OBC/NCL - 3 वर्ष
PwBD - 10 वर्ष
Ex Servicemen - 3 वर्ष
Salery
MTS - Level 1 - 34,200
Driver - Level - 3 - 37,600
CSIR IITR MTS और Driver की चयन प्रक्रिया
इस पद पर चयन होने के लिए अभ्यर्थी का पहले ट्रेड टेस्ट और फिर 450 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी। ट्रेड टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थी को ही परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
MTS एवं Driver परीक्षा का पैटर्न
इस परीक्षा में समान ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अंग्रेजी से प्रश्न पूछे जाएंगे। MTS की परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जो 450 अंकों की होगी। प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक मिलेंगे एवं प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती की जाएगी, इसके लिए पूरे 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं ड्राइवर की 300 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और इसमें भी अंकों की प्रक्रिया समान होगी। मेरिट सूची लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
MTS
General Intelligence - 25
Quantitative Aptitude - 25
General Awareness - 50
English Language - 50
Driver
General Intelligence - 25
Quantitative Aptitude - 25
General Awareness - 25
English Language - 25
आवेदन कैसे करें
फॉर्म भरने की शुरुआत 20 जनवरी से हुई थी और अंतिम तिथि 19 फरवरी तक है। फॉर्म भरने के लिए 500 रुपए निर्धारित हैं, लेकिन अनुसूचित जाति/ जनजाति/ दिव्यांग/महिला/ पूर्व सैनिक आवेदन शुल्क से मुक्त हैं।
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
• ऑफिशियल वेबसाइट https://csiriitrprograms.in/ पर जाएं
•यहां अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, कैटेगरी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, स्थाई पता, दर्ज करें
•आगे की प्रक्रिया में मैट्रिक की सर्टिफिकेट अपलोड करें।
•इसके बाद फोटो (100-500 KB) अपलोड करें।
•हस्ताक्षर ( 40-200 KB ) अपलोड करें।
•इसके बाद जन्म तिथि से संबंधित सर्टिफिकेट अपलोड करें।
•अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और स्लिप डाउनलोड कर लें।
निष्कर्ष
IITR MTS की भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन अवसर है जो कम शैक्षणिक योग्यता के साथ केंद्र सरकार के संस्थान में नौकरी पाना चाहते हैं । सही समय पर अच्छी तैयारी कर उम्मीदवार इस भर्ती का लाभ उठा सकते हैं।
FAQ
1. IITR MTS का फुल फॉर्म क्या है ?
Indian institute of toxicology research है और MTS का मतलब Multi Tasking Staff होता है।
2. IITR MTS भर्ती किस संस्था के अंतर्गत होती है ?
यह भर्ती CSIR ( Council of Scientific and industrial research ) के अंतर्गत ईट संस्थान द्वारा होती है।
3. IITR MTS के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
4. IITR MTS का फॉर्म भरने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
18 से 27 वर्ष होती है। एवं आरक्षि त श्रेणी के अभ्यर्थी को सरकारी नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाती है।



Comments
Post a Comment