Haryana Police Constable Vacancy 2026, Form fill up step by step

 राज्य में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, नए साल की शुरुआत में हरियाणा सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती की घोषणा की है जिसके तहत युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। यहां हरियाणा में पुलिस विभाग में आई सिपाही भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है ताकि आप अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएं और अपनी नौकरी की सपना को पूरा कर सकें।

Haryana Police Constable Vacancy


शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र की सीमा

हरियाणा पुलिस में 5500 पद सिपाही भर्ती के लिए जारी की गई है, इस फॉर्म को भरने वाले सभी उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए और हिन्दी या संस्कृत विषय से दसवीं कक्षा या उच्च शिक्षा प्राप्त की हो। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने CET ग्रुप C पास किया हो उनकी उम्र 1 जनवरी 2026 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए एवं वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इससे पहले वाली भर्ती के लिए आवेदन किया था उनकी उम्र 1 सितंबर 2024 तक 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों को निर्देशों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा के अलावा 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। 

Haryana Police Constable Vacancy 2026


हरियाणा पुलिस आवेदन कैसे करें 

हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत 11 जनवरी से हुई थी और अंतिम तिथि 25 जनवरी तक है। फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार का शुल्क का प्रावधान नहीं किया गया है।

•आवेदन करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://hssc.gov.in/ पर जाएं। 

•वहां अपनी CET रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

• अगली प्रक्रिया में लॉगिन करें और अपने सभी डॉक्यूमेंट जैसे मैट्रिक सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, अपना हस्ताक्षर और फोटो सहित अपनी जानकारी दर्ज करें।

•अंत में दर्ज की गई सारी जानकारी को जांच लें और सबमिट कर दें एवं इस स्लिप को डाउनलोड कर लें।

जरूरी दस्तावेज

आवास प्रमाण पत्र

DSC/OSC Certificate

Non Creamy layer Certificate

EWS Certificate

Haryana Police Constable Vacancy 2026


शारीरिक दक्षता परीक्षा की योग्यता

यह सिपाही भर्ती प्रक्रिया ग्रुप C और संबंधित सेवा नियमों के अनुसार की जाएगी जैसा कि पंजाब पुलिस पर लागू होता है। फॉर्म भरने वाले सभी अभ्यर्थी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में प्राप्त योग्यता के आधार पर पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने योग्य माना जाएगा। शारीरिक परीक्षा के दौरान पुरुष उम्मीदवारों को 2.5 किलोमीटर की दौड़ 12 मिनट में एवं महिला उम्मीदवार को 1 किलोमीटर की दौड़ के लिए 6 मिनट दिए जाएंगे भूतपूर्व सैनिकों को 1 किलोमीटर की दौड़ के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें अभ्यर्थी को कोई अंक नहीं मिलेगा, उम्मीदवारों को सिर्फ यह दौड़ की प्रक्रिया पास करनी होगी। इस प्रक्रिया में भाग ले वाले सभी अभ्यर्थी शारीरिक जांच परीक्षा का परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के वेबसाइट से देख सकते हैं।

शारीरिक माप

General Category Male - Height 170 सेंटीमीटर 

BC A/B, DSC/OSC - 168 सेंटीमीटर

Chest - 83/ 81 सेंटीमीटर, इसके अलावा सभी पुरुष उम्मीदवारों को 4 सेंटीमीटर सीना फुलाना अनिवार्य होगा।

General Category Female - Height 158 सेंटीमीटर 

BC A/B, DSC/ OSC - 156 सेंटीमीटर


लिखित परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

यह सिपाही भर्ती प्रक्रिया ग्रुप C और संबंधित सेवा नियमों के अनुसार की जाएगी जैसा कि पंजाब पुलिस पर लागू होता है। फॉर्म भरने वाले सभी अभ्यर्थी को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) में प्राप्त योग्यता के आधार पर पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने योग्य माना जाएगा। इस शारीरिक जांच परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन इस बात को ध्यान रखना होगा कि अगर अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर देना नहीं चाहते हैं तो उन्हें अपने OMR शीट में पांचवें गोले को भरना होगा, ऐसा नहीं करने पर 0.97 अंक काट लिए जाएंगे।

एग्जाम सिलेबस 

इस लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करेंट अफेयर्स, रीजनिंग, गणित, संख्यात्मक क्षमता, कृषि एवं पशुपालन तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों या व्यापार आदि से संबंधित प्रश्न होंगे। इसमें कम से कम दस प्रतिशत प्रश्न कंप्यूटर से संबंधित होंगे और कम से कम बीस प्रतिशत प्रश्न हरियाणा के बुनियादी ज्ञान से संबंधित होंगे। यह प्रश्न  सामान्यतः 10+2 स्तर के होंगे।

Disclaimer - यह ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है, अभ्यर्थी से अनुरोध है कि फॉर्म भरने से पहले एवं अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें। 

Comments

Popular posts from this blog

मात्र 12,000 रुपए में खरीदें 8GB रैम वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन

CBSE की परीक्षा पैटर्न में हुई बदलाव, A B और C तीन भाग में होंगे प्रश्न

आ गया Oppo A6 5g, मिलेगा 7000mAh बैट्री और 12GB RAM